9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के 70 साल बाद आयी बिजली, कनेक्शन का इंतजार

चाकुलिया : अप और डाउन रेल लाइन के बीच बसे चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के चतरोडोबा व भातकुंडा पंचायत के सुनसुनिया गांव के पुरनाडीह टोला में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से आजादी के 70 साल बाद विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया. मगर इन दोनों गांवों के ग्रामीणों […]

चाकुलिया : अप और डाउन रेल लाइन के बीच बसे चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के चतरोडोबा व भातकुंडा पंचायत के सुनसुनिया गांव के पुरनाडीह टोला में सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से आजादी के 70 साल बाद विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया. मगर इन दोनों गांवों के ग्रामीणों को ढिबरी युग से आजादी नहीं मिली है. किसी भी घर में बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है. करीब 150 परिवार को कनेक्शन का इंतजार है. बिजली कनेक्शन के लिए 20 फार्म दिये गये हैं. 15 अगस्त के पूर्व ग्रामीणों को ढिबरी युग से मुक्ति मिलेगी या नहीं पर सवाल खड़ा है. खबरों के मुताबिक आगामी 18 अगस्त को सांसद और विधायक विद्युतीकरण कार्य का संयुक्त रूप से उदघाटन करेंगे. इस स्थिति में दोनों माननीय विद्युतीकरण का उदघाटन कैसे करेंगे.

इन दोनों गांवों के विद्युतीकरण के मार्ग में रेलवे लाइन सबसे बड़ी बाधा थी. पूर्व में भी विद्युतीकरण के लिए कई प्रयास हुए. मगर कामयाबी नहीं मिली. सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से रेल लाइन के नीचे से बिजली के तार पार करने की अनुमति रेलवे ने दी. नतीजतन बिजली करण का कार्य विगत 15 दिन पूर्व ही पूरा हो गया. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के घर में बिजली का संयोजन करवा कर यह टेस्ट किया कि आखिर बिजली की रोशनी कैसी होती है. गांव के दुर्गा पदो नायक, पुलीन नायक ने कहा कि गांव का विद्युतीकरण हो गया, इससे खुशी हुई. संयोजन देने का काम शुरू नहीं हुआ है. गांव में संयोजन के लिए 20 फार्म उपलब्ध कराये गये हैं. बिजली संयोजन नहीं होने से स्थिति पहले की जैसी ही है. फिलहाल स्कूल के पास स्थित एक खंभे पर एक बल्ब जलता है. उसे देख संतोष करना पड़ रहा है.
दोनोें गांवों में बिजली करण का कार्य पूरा हो गया है. बेन टेक कंपनी द्वारा इन दोनों गांवों में अटल ज्योति योजना के तहत कनेक्शन दिया जायेगा. कनेक्शन के लिए वरीय अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश मांगेंगे.
– सत्येंद्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता, चाकुलिया.
18 अगस्त के पूर्व अधिक से अधिक घरों में बिजली विभाग कनेक्शन देने का काम सुनिश्चित करे. इस मसले पर बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार से बात की है.
– कुणाल षाड़ंगी, विधायक, बहरागोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें