यूपीए को मजबूत करने के लिए निरूप को जिताएं : रमेश हांसदा

पोटका : यूपीए समर्थित झामुमो प्रत्याशी निरूप महंती की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा गुरुवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध सिंह सरदार से मिले. इस दौरान श्री हांसदा ने सुबोध सिंह सरदार से गंठबंधन के तहत चुनाव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 6:37 AM

पोटका : यूपीए समर्थित झामुमो प्रत्याशी निरूप महंती की जीत सुनिश्चित करने के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा गुरुवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध सिंह सरदार से मिले.

इस दौरान श्री हांसदा ने सुबोध सिंह सरदार से गंठबंधन के तहत चुनाव की प्रचार-प्रसार को लेकर चरचा की. मौके पर सुबोध सिंह सरदार ने कहा कि गत दिनों प्रखंड में यूपीए की बैठक हुई, जहां यूपीए समर्थित प्रत्याशी निरूप महंती को जिताने का निर्णय लिया गया, लेकिन इस निर्णय पर अब तक अमल नहीं किया गया है.

इस पर रमेश हांसदा ने खेद प्रकट किया और कहा कि गंठबंधन धर्म का पालन होगा. यूपीए को मजबूत करने और यूपीए के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए झामुमो प्रत्याशी निरूप महंती की जीत के लिए गंठबंधन के सभी दलों को कार्यकर्ताओं को मेहनत करना होगा. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध सिंह सरदार के अलावा झामुमो के बिमल दास, उत्तम सरदार, रवि चित्रकार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version