10 मृतक और 27 घायलों के आश्रितों को आज मिलेगा चेक

बहरागोड़ा. सांसद और विधायक आज करेंगे मुआवजा वितरण 27 घायलों को 20 -20 हजार का होगा भुगतान 10 मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख मिलेगा बहरागोड़ा : बीते 14 अगस्त को एनएच-छह पर सड़क दुर्घटना में बहरागोड़ा की माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव के 10 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं 27 लोग घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:21 AM

बहरागोड़ा. सांसद और विधायक आज करेंगे मुआवजा वितरण

27 घायलों को 20 -20 हजार का होगा भुगतान
10 मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख मिलेगा
बहरागोड़ा : बीते 14 अगस्त को एनएच-छह पर सड़क दुर्घटना में बहरागोड़ा की माटिहाना पंचायत के कांठुलिया गांव के 10 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं 27 लोग घायल हो गये थे. मृतकों व घायलों के आश्रितों को 18 अगस्त को मुआवजा का भुगतान होगा. सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक कुणाल षाड़ंगी के हाथों कांठुलिया गांव में मुआवजा मिलेगा. सड़क दुर्घटना में मृत 10 लोगों के आश्रितों को एक-एक लाख मुआवजा मिलेगा. वहीं घायलों के आश्रितों को 20-20 हजार का मुआवजा मिलेगा. विदित हो कि प्रत्येक मृतक के आश्रित को एक लाख व प्रत्येक घायल को 20 हजार मुआवजा देने की घोषणा हुई थी. घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बताया कि कांठुलिया में मुआवजा का वितरण होगा.
10 मृतकों आश्रितों को मिलेगा एक-एक लाख
मृतक मेघनाथ धावड़िया (10), मोती बाला धावड़िया (44), अष्टमी धावड़िया (54), अनिमेश धावड़िया(9), अंजुला खामराई (42), निवारण धावड़िया (40), शिवानी खामराई (22), निर्मल धावड़िया (16), अरुण धावड़िया (32) व मीरा धावड़िया(32) .
27 घायलों मिलेंगे 20-20 हजार
सरस्वती धावड़िया, मनोरमा धावड़िया, दिलीप धावड़िया, आलोक धावड़िया, दिपाली धावड़िया, मुना खामराई, झरना खामराई,
सुमन खामराई, सोनाली धावड़िया, शादेन धावड़िया, झुना सादनदार, पूजा सादनदार, दिनेश सादनदार, शंकुतला सादनदार, प्रमिला सादनदार, चांदनी सादनदार, वर्षा भक्ता, पुतुल खामराई, माला विषई, ज्योत्सना विषई, झंटु खामराई, कमलेंदु घोष, काजल घोष, राहुल घोष, स्नेहा घाष, देवेंद्र नाथ घोष और झरना धावड़िया.
गालूडीह : छात्रों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि
बहरागोड़ा के बेला चौक पर 14 अगस्त की शाम सड़क दुर्घटना में एक साथ 10 लोगों की मौत पर सभी मर्माहत है. गुरुवार को गालूडीह के वीणा पानी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल में शोकसभा हुई. मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में स्कूल के एचएम सपन महतो, शंकर महतो, शिक्षक आंनद सिंह, साहिद अहमद समेत सभी शिक्षिका और कक्षा नर्सरी से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version