थाना की नाक नीचे ही चल रहा था बंटी सिंह का शराब गोदाम

दो भाइयों का विवाद थाने पहुंचने के बाद हुआ गोदाम का खुलासा घाटशिला : घाटशिला थाना के सामने ही ही चरणजीत सिंह उर्फ बंटी सिंह का शराब गोदाम चल रहा था. इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ, जब दो भाइयों का विवाद थाने पहुंचा. थाना के पास ही एनर्जी डॉट कॉम के पीछे चरणजीत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 6:48 AM

दो भाइयों का विवाद थाने पहुंचने के बाद हुआ गोदाम का खुलासा

घाटशिला : घाटशिला थाना के सामने ही ही चरणजीत सिंह उर्फ बंटी सिंह का शराब गोदाम चल रहा था. इसका खुलासा शनिवार को तब हुआ, जब दो भाइयों का विवाद थाने पहुंचा. थाना के पास ही एनर्जी डॉट कॉम के पीछे चरणजीत सिंह तीन हजार रुपये के मासिक पर गोदाम चल रहा था. उक्त गोदाम में शराब की बोतलें रखने के काटूर्न, शराब की बोतलों के कैप समेत अन्य सामान रखे हुए थे.
पुलिस ने बताया कि शराब गोदाम की सूचना मिलने पर कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास के साथ पुलिस ने गोदाम पर छापामारी कर करीब 30 बोरी शराब बोतल के कैप और कार्टूनों को बरामद कर थाना ले गयी है. दूसरी तरफ गोदाम के मालिक अजय अग्रवाल ने पुलिस के समक्ष बताया कि चरणजीत
सिंह ने उससे तीन हजार मासिक किराये पर उक्त गोदाम को लिया था. छापामारी के समय पुलिस ने अजय अग्रवाल को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ऐसे हुआ खुलासा
विदित हो कि शनिवार को वेराइटी स्टोर के मालिक मनोज अग्रवाल और एनर्जी डॉट कॉम के मालिक अजय अग्रवाल के बीच विवाद हुआ. मनोज अग्रवाल ने विवाद के दौरान अजय पर हाथ छोड़ दिया. इससे उसके चेहरे समेत अन्य जगहों पर चोट लगी है. इधर, मनोज अग्रवाल ने अजय अग्रवाल के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की है.
मनोज ने बताया कि उक्त घर उसके दादा जी का है. पिता और दादा की मौत के बाद से उसका छोटा भाई वहीं रहता है. कई दिनों से यहां गोदाम चल रहा था, लेकिन आखिर किस चीज का गोदाम था. इसकी जानकारी उसे भी नहीं थी. मगर आज जानकारी मिली की कि बंटी सरदार उक्त गोदाम में शराब की बोतलें सील करने का सामान रखा है.
पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अगल से कोई केस नहीं होगा. दो भाइयों के विवाद को देखा जा रहा है. पूर्व में चरणजीत सिंह उर्फ बंटी सिंह के खिलाफ दर्ज हुए मामले में इस मामले को जोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version