मऊभंडार कृष्ण मंदिर में मना श्रीकृष्ण का छठिहार
छठिहार और भंडारा में शामिल हुए विधायक कुणाल षाड़ंगीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
छठिहार और भंडारा में शामिल हुए विधायक कुणाल षाड़ंगी
घाटशिला : मऊभंडार श्री कृष्ण मंदिर समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार शनिवार को भक्तिभाव से मनाया गया. छठिहार से पूर्व सुवर्णरेखा नदी में भगवान का स्नान कराया गया. इसके बाद यहां से श्रद्धालु श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे. यहां पूजा की गयी. भगवान की आकर्षक झांकी सजी. आसपास की महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण की छठी के मौके पर भजन-कीर्तन हुआ. पूर्वी मऊभंडार की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला की टीम ने भजन प्रस्तुत किया.
इसके बाद भंडारा लगाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. मौके पर सत्येंद्र रजक, नीलू कुमारी, सुमिता तिवारी, गीता किरण, कमला देवी, मालविका मजूमदार समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. आयोजन में समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, नवल सिंह, एनके राय, शक्ति प्रसाद धल, जयंत उपाध्याय समेत कई लोग उपस्थित थे.