profilePicture

बंदूक जांच के लिए गार्ड ने कर दी हवाई फायरिंग, अफरा-तफरी

घाटशिला. पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड से बंदूक व खोखा जब्त कियाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 6:48 AM

घाटशिला. पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड से बंदूक व खोखा जब्त किया

तीन साल तक बिहार रेजिमेंट में दे चुके हैं सेवा
घाटशिला : घाटशिला मुख्य सड़क किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में तैनात सुरक्षा गार्ड कृष्णदेव तिवारी ने शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे एकाएक हवाई फायरिंग कर दी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. हवाई फायरिंग से मुख्य सड़क पर आवागमन कर रहे कुछ लोगों ने वाहन मोड़ लिया, तो कुछ उस रास्ते से गये ही नहीं.
हवाई फायरिंग की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद पुलिस बैंक पहुंची. इस दौरान मामले की जानकारी लेते हुए बिहार के आरा निवासी सुरक्षा गार्ड कृष्णदेव तिवारी को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. साथ ही उसकी एक नाली बंदूक और हवा में फायरिंग के दो खोखा भी साथ लेती गयी. सुरक्षा गार्ड से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा थाना ले गयी बंदूक में छह गोली साथ में है. इधर, सुरक्षा गार्ड द्वारा अचानक हवाई फायरिंग करने की घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बिहार के आरा का रहने वाला गार्ड कृष्णा देव तिवारी
ओरियन सलूशन सिक्योरिटी का है सुरक्षा गार्ड
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने कृष्ण देव तिवारी के पास से एक फाइल भी जब्त की है. फाइल में उसकी नौकरी ज्वाइनिंग की तारीख और सुरक्षा कंपनी का नाम अंकित है. इंस्पेक्टर ने बताया कि वह ओरियन सलूशन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर का सुरक्षा कर्मी है. उसने 23 दिसंबर 2016 को गार्ड मैन की नौकरी ज्वाइन की है. इससे पूर्व उसने तीन साल तक बिहार रेजिमेंट में नौकरी की थी.
बहुत दिनों से बंदूक ऐसी ही रखी हुई थी. बंदूक चेक करने के लिए हवाई फायरिंग की, तो एक मिस फायर हुई. इसके बाद दूसरी फायरिंग की. लंबे समय से बंदूक ऐसी ही पड़ी होने के कारण उसमें जंग तो नहीं लगी है. इसकी जांच कर रहे थे. हवाई फायरिंग करने का कोई दूसरा मकसद नहीं था.
कृष्ण देव तिवारी, सुरक्षा गार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा, घाटशिला शाखा
सुरक्षा गार्ड ने गलती से हवाई फायरिंग कर दी है. उसका मकसद बंदूक की जांच करना था. उसने अपनी गलती स्वीकार ली है. उससे पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा. सुरक्षा गार्ड ने बंदूक की जांच के लिए हवा में दो फायरिंग की. उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.
सत्येंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, घाटशिला थाना.

Next Article

Exit mobile version