घटना में किसी नशेड़ी का हाथ?
चाकुलिया : चाकुलिया के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले में शक की सूई किसी नशेड़ी की ओर घूम रही है. माना जा रहा है कि यह हरकत किसी नशेड़ी ने किया है. नशा कम हुआ तो धार्मिक स्थल का सामान दो किमी दूर फेंक दिया. कई साल पूर्व नया बाजार स्थित आनंद मार्ग के पास […]
चाकुलिया : चाकुलिया के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले में शक की सूई किसी नशेड़ी की ओर घूम रही है. माना जा रहा है कि यह हरकत किसी नशेड़ी ने किया है. नशा कम हुआ तो धार्मिक स्थल का सामान दो किमी दूर फेंक दिया. कई साल पूर्व नया बाजार स्थित आनंद मार्ग के पास स्थापित पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति को भी शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था.
इसको लेकर यहां का माहौल गरमाया था. मगर शांति बहाल रही. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक युवक को गिरफ्तार किया. उक्त युवक ने पुलिस को बताया कि नशे की हालत में उसने ऐसी गलत हरकत कर दी. दरअसल, उक्त युवक नशे की हालत में यह समझ बैठा कि मूर्ति उसे घूर रही है. उसने मूर्ति को धक्का दे दिया.