17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की समस्या जल्द दूर होगी : वीसी

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में गुरुवार को ‘कॉफी विथ वीसी’ कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संघ के संयोजक सह छात्र सिदो मार्डी ने कहा कि कॉलेज को हाथी का दांत नहीं बनाया जाय. वर्षों से कॉलेज भवनों का मेनटेंनेंस नहीं हो रहा है. नैक टीम आ रही है तो भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई हो रही […]

घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में गुरुवार को ‘कॉफी विथ वीसी’ कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संघ के संयोजक सह छात्र सिदो मार्डी ने कहा कि कॉलेज को हाथी का दांत नहीं बनाया जाय. वर्षों से कॉलेज भवनों का मेनटेंनेंस नहीं हो रहा है. नैक टीम आ रही है तो भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई हो रही है. उन्होंने वीसी से पूछा कि जब विद्यार्थियों से शुल्क लिया जाता है, तो भवनों की मरम्मत हर वर्ष होनी चाहिए. कॉलेज में कर्मचारियों का अभाव है. विद्यार्थियों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है.

वहीं वाजिद अली ने वीसी से पूछा कि नामांकन और परीक्षा फॉर्म के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की जाय. वीसी ने कहा कि दोनों सुविधाएं हैं. शंकर बेहरा ने भौतिक, रसायन और गणित विभाग में पानी चूने की समस्या बतायी. वीसी ने कहा कि विज्ञान भवन का डीपीआर तैयार कर भेजें. प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान भवन को जी प्लस 4 बनाने के लिए डीपीआर सीसीडीसी के पास भेजा गया. यह एचआरडी में है. सुनीता ने पूछा कि छात्राओं के लिए कॉलेज में इंडोर गेम की व्यवस्था हो.

वीसी ने कहा कि कॉमन रूम में छात्राओं के लिए इंडोर गेम की व्यवस्था की जाय. कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष दाशमात मुर्मू ने कहा कि घाटशिला कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू करायी जाय. वीसी ने कहा कि बीएड की मान्यता एनसीटी देती है. वह अभी इसकी सदस्य हैं. एनसीटी को ऑनलाइन आवेदन जमा करायें. इस पर विचार होगा. टीकाराम सोरेन ने छात्रवास की चहारदीवारी निर्माण की मांग की. वीसी ने कहा कि प्राचार्य कल्याण विभाग को आवेदन दें. गुनाराम मुर्मू ने साइकिल स्टैंड की मांग की. लक्ष्मीकांत कर्मकार ने कॉलेज में कर्मचारियों की कमी की शिकायत की. वीसी ने कहा कि अभी जल्द ही सहायक कर्मियों की नियुक्ति के लिए आवेदन जमा हो रहा है. जल्द ही कर्मचारियों की समस्या दूर कर दी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजीव कुमार ने किया. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकेतर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें