बकरीद की नमाज अदा की गयी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के ईदगाह मैदान में शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की गयी. मौलवी मो यासिन ने नमाज अदा करायी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी. इस अवसर पर अली इकबाल, शमशेर अजहर, परवेज आलम, आरीफ आलम, मो जाहिद, अब्दुल कयूम, सहजादा आलम आदि उपस्थित थे. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के ईदगाह मैदान में शनिवार को बकरीद की नमाज अदा की गयी. मौलवी मो यासिन ने नमाज अदा करायी. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी. इस अवसर पर अली इकबाल, शमशेर अजहर, परवेज आलम, आरीफ आलम, मो जाहिद, अब्दुल कयूम, सहजादा आलम आदि उपस्थित थे. वही चिंगड़ा और माटिहाना में भी बकरीद की नमाज अदा की गयी.