नरसिंहपुर के युवक की नहर में डूबने से मौत

गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य बायीं नहर से रविवार को एक युवक की लाश बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. लाश की पहचान बााघुडि़या पंचायत के नरसिंहपुर निवासी अजय सिंह उर्फ खुचरा सिंह (32) के रूप में हुई है. जानकारी हो कि दो सितंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 11:10 AM
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य बायीं नहर से रविवार को एक युवक की लाश बरामद हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. लाश की पहचान बााघुडि़या पंचायत के नरसिंहपुर निवासी अजय सिंह उर्फ खुचरा सिंह (32) के रूप में हुई है.
जानकारी हो कि दो सितंबर को ही नहर में लाश देखे जाने की सूचना मिली थी. नहर में पानी के बहाव में नरसिंहपुर से शव बह कर घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र तक जा पहुंचा था. रविवार को शव बरामद हुआ.
बाघुडि़या के मुखिया हुडिंग सोरेन ने बताया कि एक सितंबर को डुमकाकोचा में फुटबॉल मैच था. खबर है कि अजय सिंह वहां गया था. शाम में वह वहां से लौट रहा था. कुछ लोगों के अनुसार वह नशे में था. इसी हालत में नहर किनारे हाथ-मुंह धोने गया था.आशंका है कि पांव फिसलने से वह नहर में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गयी. वह शादीशुदा था.