दूध गिरने पर पिता ने डांटा तो पुत्र घर छोड़ कर भागा

30 अगस्त को ही राम बिलास दास का पुत्र पिता की फटकार से घर छोड़ भागा पिता ने 2 सितंबर की रात मऊभंडार ओपी में पुत्र के घर छोड़ कर भागने का सनहा दर्ज कराया घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के चाइना लाइन निवासी राम बिलास दाश का 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार 30 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 11:11 AM
30 अगस्त को ही राम बिलास दास का पुत्र पिता की फटकार से घर छोड़ भागा
पिता ने 2 सितंबर की रात मऊभंडार ओपी में पुत्र के घर छोड़ कर भागने का सनहा दर्ज कराया
घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के चाइना लाइन निवासी राम बिलास दाश का 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार 30 अगस्त को अपने पिता की फटकार से घर छोड़ कर भाग गया. 2 सितंबर की रात 11 बजे उसके पिता ने ओपी में पुत्र के कहीं चले जाने का सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसकी खोजबीन की. मगर अभी तक उसका कहीं पता नहीं चला है. पूर्व में भी वह पांच माह के लिए कहीं चला गया था.
दर्ज सनहा में श्री दाश ने कहा है कि वे चाइना लाइन क्वार्टर संख्या एफ/9 के निवासी हैं. वे घूम-घूम घर की मरम्मती का काम करते हैं. उनके पांच पुत्र और एक पुत्री है. सुमन कुमार घाटशिला कॉलेज में इंटर का छात्र है. 30 अगस्त को सुबह 10 बजे छोटा पुत्र सुमन कुमार गाय दूह रहा था
गाय के पांव से लगते ही बाल्टी से दूध नीचे गिर गया. बाल्टी में दूहे गये दूध के नीचे गिर जाने से उसे डांट फटकार किया. डांट फटकार से नाराज हो कर पुत्र घर से निकल गया. सनहा में पिता ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि डांट फटकार से नाराज होकर वह घर से कहीं चला गया है. इसमें घर वालों का कोई दोष नहीं है. पुत्र के पास कोई मोबाइल भी नहीं है. वह पहले भी पांच माह के लिए बाहर गया था.
उन्होंने कहा कि उसकी खोजबीन की. मगर उसका कहीं पता नहीं चला है. मऊभंडार ओपी प्रभारी शिव बिहारी तिवारी ने बताया कि सुमन कुमार के लापता होने की सूचना वायरलेश से सभी थाना को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version