चाकुलिया नगर पंचायत में जल मीनार का चल रहा निर्माण
मजदूरों को 200 व मिस्त्री को 300 रुपये मजदूरी दी जा रही थी
मजदूर को 252 व मिस्त्री को 352 रुपये देने पर सहमति
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर के पास जल मीनार निर्माण में लगे मजदूरों को कम मजदूरी देने का झामुमो नेताओं ने विरोध किया. इसे लेकर मजदूरों के साथ हंगामा किया. झामुमो नेता गोपन परिहारी, धनंजय करूणामय, राजेश नमाता के नेतृत्व में मजदूर योजना स्थल के पास बैठ गये. मजदूरों ने कहा कि उन्हें 200 रुपये की दर से मजदूरी दी जा रही है. इसे लेने से इनकार कर दिया.
इसके बाद ठेका कंपनी के साइट इंचार्ज असित भंडारी और लेखापाल पहुंचे.
दोनों ने नेताओं से वार्ता की. लिखित आश्वासन दिया गया कि मजदूरों को 252 रुपये व मिस्त्री को 352 रुपये की दर से मजदूरी का भुगतान किया जायेगा. इसके बाद झामुमो नेता व मजदूर शांत हुए. झामुमो नेताओं ने कहा कि नगर पंचायत की योजनाओं में भी सरकारी दर से निर्धारित मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है. पार्टी मजदूरों को हक दिलायेगी.
