गालूडीह : पत्थर खदान में गिरा ट्रैक्टर, मजदूर और चालक बचे

फोरलेन निर्माण कार्य करने वाली दिलीप बिल्डकॉन की पत्थर खदान में हुई घटना गालूडीह : गालूडीह स्थित लकड़ाडुंगरी के पास पत्थर खदान (ओसीपी) में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर गिर गया. हालांकि ट्रैक्टर चालक सरफराज खान ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी. उसके पांव और कमर में चोट लगी. आस पास कई मजदूर थे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 5:24 AM

फोरलेन निर्माण कार्य करने वाली दिलीप बिल्डकॉन की पत्थर खदान में हुई घटना

गालूडीह : गालूडीह स्थित लकड़ाडुंगरी के पास पत्थर खदान (ओसीपी) में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर गिर गया. हालांकि ट्रैक्टर चालक सरफराज खान ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी. उसके पांव और कमर में चोट लगी. आस पास कई मजदूर थे, जो बाल-बाल बच गये. घायल चालक को सह कर्मियों ने निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया.
सूचना पाकर लाइनिंग मैनेजर कौशिक सरकार, खदान के इंचार्ज रेड्डी जी आदि पदाधिकारी पहुंचे.जानकारी हो कि दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी ने एक भड़े भू-भाग में पत्थर खनन का लीज लिया है. करीब 40 फीट गहरी खदान है. खदान में नीचे जाने के लिए कच्चे रास्ते बनाये गये हैं. इसी कच्चे रास्ते से पत्थर लाने के लिए ट्रैक्टर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version