profilePicture

एनएच चौड़ीकरण में घर टूटा प्रधानमंत्री आवास दे प्रशासन

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के कोकपाड़ा गांव के ग्रामीण पीएम आवास की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वार्ड सदस्य नाराण कालिंदी, अधीन कालिंदी, विजय कालिंदी, शंकर कालिंदी, विजय कालिंदी, रविन कालिंदी, मनोरंजन कालिंदी, सुधांशु कालिंदी, तपन कालिंदी, लाल चांद कालिंदी, रथी कालिंदी ने बताया कि वे लोग पीढ़ियों से सरकारी भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 5:24 AM

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्रखंड की कोकपाड़ा पंचायत के कोकपाड़ा गांव के ग्रामीण पीएम आवास की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. वार्ड सदस्य नाराण कालिंदी, अधीन कालिंदी, विजय कालिंदी, शंकर कालिंदी, विजय कालिंदी, रविन कालिंदी, मनोरंजन कालिंदी, सुधांशु कालिंदी, तपन कालिंदी, लाल चांद कालिंदी, रथी कालिंदी ने बताया कि वे लोग पीढ़ियों से सरकारी भूमि पर रहते आ रहे हैं.

उन्हें इंदिरा आवास भी मिला. एनएच चौड़ीकरण के कारण उनका घर तोड़ा गया. भूमि सरकारी होने के कारण मुआवजा नहीं मिला. एसइसीसी डाटा में का नाम सूचीबद्ध है. बीडीओ से मिले. बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि मामला भूमि से संबंधित है. इसके लिए सीओ से मिलना जरूरी है. ग्रामीणोंन ने सीओ से भेंट की और भूमि बंदोबस्ती देने का आवेदन दिया.

पीएम आवास के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे कोकपाड़ा गांव के लोग

Next Article

Exit mobile version