7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद देश की शिक्षा नीति बेहतर नहीं रही, अब हो रहा बदलाव

जेके बीएड कॉलेज . ‘भारतीय शिक्षा पद्धति एक विचारधारा’ पर व्याख्यान गालूडीह : सालबनी स्थित जेके बीएड कॉलेज सभागार में बुधवार को ‘भारतीय शिक्षा पद्धति एक विचार धारा’ विषय पर व्याख्यान हुआ. मुख्य वक्ता झारखंड अधिविद्य बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और जेके बीएड कॉलेज के सचिव यामिनी कांत महतो ने दीप प्रज्ज्वलित […]

जेके बीएड कॉलेज . ‘भारतीय शिक्षा पद्धति एक विचारधारा’ पर व्याख्यान

गालूडीह : सालबनी स्थित जेके बीएड कॉलेज सभागार में बुधवार को ‘भारतीय शिक्षा पद्धति एक विचार धारा’ विषय पर व्याख्यान हुआ. मुख्य वक्ता झारखंड अधिविद्य बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और जेके बीएड कॉलेज के सचिव यामिनी कांत महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया.
डॉ गोस्वामी ने कहा कि शून्य का आविष्कार आर्यभट्ट ने किया था. उन्होंने हम भारतवासियों को गणना सिखाया. यह हमारा शैक्षणिक इतिहास है. देश की आजादी के बाद शिक्षा नीति बेहतर नहीं रही. हमें मुगलों और अंग्रेजों का इतिहास बताया जाता रहा. भारत में पांच हजार साल का इतिहास पढ़ाया जाता है. शिक्षा के क्षेत्र में भारत को अंग्रेजों ने मानसिक गुलाम बनाने का प्रयास किया. भारतीय सभ्यता, संस्कृति, परंपरा को जड़ से काटने का प्रयास हुआ.
अब देश में शिक्षा नीतियों में बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा शिक्षक सिर्फ एक पेशा नहीं वरण समाज व देश सेवा का लक्ष्य भी है. स्वस्थ समाज शिक्षक ही बना सकते हैं. केरल सौ फीसदी साक्षरता वाला प्रदेश है. वास्तुकला में भारत दुनिया में अव्वल है. शिक्षक और नर्स दो पेशे ऐसे हैं, जो समाज से बेरोजगारी दूर करती है. गांव में शिक्षा का दीप जेके महतो ने जलाया: डॉ गोस्वामी ने कहा कि गांव में जेके महतो ने कॉलेज, स्कूल खोल कर शिक्षा का दीप जलाया. मैं पहले शिक्षक हूं,
बाद में राजनेता. शैक्षणिक विकास के लिए कोई मदद की जरूरत हो तो सहयोग करूंगा.एकला चोलो रे गीत पर नृत्य: समारोह का संचालन शिक्षिका रंजना आनंद ने किया. स्वागत भाषण आशा वर्मा ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन निशि श्रीवास्तव ने किया. छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और एकला चोलो रे गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. डॉ गोस्वामी को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह का समापन राष्ट्र गीत से हुआ. समारोह में शिक्षिका पूनम कुमारी, विकास प्रसाद, नारायण महतो, रंजीत बाला समेत अन्य उपस्थित थे.
सफाई कर्मी से प्राचार्य तक मिल कर काम करते हैं : जेके महतो
यामिनी कांत महतो ने कहा कि जेके सेटेलाइट के सफाई कर्मी से लेकर प्राचार्य तक मिलकर काम करते हैं. सभी के सहभागिता और मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी परचम लहरा रहे हैं. कॉलेज में ई-लाइब्रेरी शुरू हुई है. जल्द म्यूजियम खोलेंगे.
पांच वर्ष से भटक रहे युवक को मां से मिलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें