शॉफ्ट थ्री व फोर की क्षमता हर दिन 3000 टन की नहीं

कोलकाता स्थित एचसीएल मुख्यालय में प्री बिड मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा एक जनवरी 2018 से संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू बिड वैल्यू का 5 प्रतिशत गारंटी राशि व लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन नहीं होने पर पेनाल्टी पर चर्चा मुसाबनी : सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट का संचालन के लिए ग्लोबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 5:27 AM

कोलकाता स्थित एचसीएल मुख्यालय में प्री बिड मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर की गयी चर्चा

एक जनवरी 2018 से संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
बिड वैल्यू का 5 प्रतिशत गारंटी राशि व लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन नहीं होने पर पेनाल्टी पर चर्चा
मुसाबनी : सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट का संचालन के लिए ग्लोबल टेंडर में शामिल होने के लिए एचसीएल मुख्यालय कोलकाता में प्री बिड मीटिंग हुई. इसमें ग्लोबल टेंडर में भाग लेने को इच्छुक विभिन्न खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. एचसीएल के निदेशक खान संजय भट्टाचार्य, सलाहकार खान अमित समेत कई पदाधिकारियों ने खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों से सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट को लेकर चर्चा की. एचसीएल प्रबंधन के समक्ष कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी.
इसमें बिड वैल्यू का 5 प्रतिशत गारंटी राशि व निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन नहीं होने पर पेनाल्टी समेत कई तकनीकी मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने कहा कि सुरदा खदान से तीन हजार टन प्रतिदिन अयस्क उत्पादन के लिए सुरदा शॉफ्ट थ्री व फोर की क्षमता वर्तमान में नहीं है. इसके लिए सुरदा के सोहदा में बनाया जा रहा नया शॉफ्ट जब तक तैयार नहीं होता, तबतक निर्धारित उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में अड़चन है. सुरदा फेज टू के तहत सोहदा में नया शॉफ्ट बनाया जा रहा है.
आज टेंडर डालने की अंतिम तिथि
बैठक में एमएमपीएल, जांच माइनिंग, लकी मिनरल, आइबीपीएल,श्रीराम इपीसी समेत कई खनन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जानकारी हो कि सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट का एक जनवरी 2018 से संचालन के लिए एचसीएल ने ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है. सात सितंबर टेंडर डालने की अंतिम तिथि निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version