शिक्षा से ही पिछड़ापन अंधविश्वास से निजात
मुसाबनी : विश्व साक्षरता दिवस पर उर्दू मवि मुसाबनी में सेमिनार व कई प्रतियोगिता हुई. सेमिनार में उर्दू मवि, प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. विद्यार्थियों ने कहा साक्षरता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. शिक्षा के बिना परिवार, समाज व राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता […]
मुसाबनी : विश्व साक्षरता दिवस पर उर्दू मवि मुसाबनी में सेमिनार व कई प्रतियोगिता हुई. सेमिनार में उर्दू मवि, प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. विद्यार्थियों ने कहा साक्षरता के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. शिक्षा के बिना परिवार, समाज व राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता है. शिक्षा देश के निर्माण में मुख्य भूमिका अदा करती है. शिक्षा से पिछड़ापन, गरीबी व अंधविश्वास से निजात संभव है. सेमिनार को शमसी आरा, नेमत परवीन, मुस्कान परवीन, सगुप्ता परवीन, मो सफी, नौशीन परवीन, सोहाना परवीन आ़दि ने विचार रखे.
निबंंध प्रतियोगिता के विजयी हुए पुरस्कृत : मौके पर साक्षरता से संबंधित चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता हुई. कक्षा 3 से 5 तक में चित्रांकन में सबरीन परवीन प्रथम, द्वितीय समातुल्ला फातमा, तृतीय लाडली साइन, कक्षा 6 से 8 में प्रथम कुलसुम परवीन, द्वितीय सुहाना परवीन, तृतीय अंजूम परवीन, शिक्षा जरूरी क्यों निबंध में कक्षा 3 से 5 में प्रथम लाडली साइन, द्वितीय सबरीन परवीन, तृतीय समातुल्ला फातमा, कक्षा 6 से 8 में प्रथम मो आशिक, द्वितीय खुशबू परवीन तथा तृतीय अफरीन फिरदोश को मिला.
मुख्य अतिथि बीइइओ बैकुंठ महतो ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. समारोह की अध्यक्षता कुंदन कुमार सिंह व संचालन मो सुलेमान ने किया.
मौके पर मुखिया पानो सोरेन, वार्ड मेंबर मो जमीरूद्दीन, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजीमुद्दीन, शिक्षक अनिल कुमार, अफसर अली, सदरूद्दीन खान, मंजर इमाम आदि उपस्थित थे.