चाकुलिया : जिला परिषद तथा संवेदक की लापरवाही से चाकुलिया की मालकुंडी तथा जुगीतुपा पंचायत मंडप का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा नहीं हुआ. मालकुंडी का पंचायत मंडप अधूरा है, जबकि जुगीतुपा में काम शुरू ही नहीं हुआ है. इससे पंचायत के जन जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता में भारी रोष है. इन दोनों पंचायत मंडपोंं के निर्माण के लिए शालिग्राम इंजीकॉन प्रालि ने एकरारनामा किया था. मालकुंडी के पंचायत मंडप के निर्माण में संवेदक द्वारा प्राक्कलन के मुताबिक काम नहीं करने का आरोप है.
पंचायत मंडप में प्राक्कलन के मुताबिक छड़ का प्रयोग नहीं किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक ने लोकल छड़ का प्रयाग किया है. इसकी प्राक्कलित राशि 37. 70 लाख थी. वहीं इतनी ही राशि से स्वीकत जुगीतुपा पंचायत मंडप का निर्माण कार्य अभी शुरू ही नहीं किया गया है.
पंचायत मंडप के निर्माण की समय सीमा समाप्त हो गयी है. मालकुंडी का पंचायत मंडप अधूरा और जुगीतुपा में काम शुरू नहीं हुआ है. विभाग द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया गया है. संवेदक को नोटिस देकर एकरारनामा को रद्द किया जायेगा
शैलेंद्र मिश्रा, कनीय अभियंता, जिला परिषद