अंधेरा होने पर कैनाल किनारे शौच जाती हैं महिलाएं

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की रजलाबांध पंचायत अंतर्गत पाटबेड़ा गांव का 57 परिवार खुले में शौच को बाध्य है. गांव में एक भी शौचालय नहीं है. स्वच्छता मिशन या मनरेगा के तहत एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. महिलाओं को शौच के लिए शाम या भोर होने का इंतजार करना पड़ता है. वार्ड सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 5:21 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की रजलाबांध पंचायत अंतर्गत पाटबेड़ा गांव का 57 परिवार खुले में शौच को बाध्य है. गांव में एक भी शौचालय नहीं है. स्वच्छता मिशन या मनरेगा के तहत एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. महिलाओं को शौच के लिए शाम या भोर होने का इंतजार करना पड़ता है.

वार्ड सदस्य गौरी नायक, अनिता नायक, उषा नायक, दुर्गी नायक, वनवासी नायक, द्रौपदी काशी, गीता शिकारी, सरस्वती नायक आदि ने कहा कि गांव में एक भी शौचालय नहीं है. शाम या भोर होने पर महिलाएं केनाल के किनारे खुले में शौच जाती हैं. बरसात में महिलाओं का शौच जाना भी मुश्किल हो जाता है. वार्ड मेंबर गौरी नायक ने कहा कि शौचालय निर्माण को लेकर कई बार ब्लॉक ऑफिस में आवेदन दिया गया.
कोई पहल नहीं हुई. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि रजलाबांध पंचायत को ओडीएफ करना है. फंड नहीं होने के कारण शौचालय निर्माण नहीं हो रहा है. फंड मिलते ही शौचालय का निर्माण शुरू हो जायेगा.
बहरागोड़ा. पाटबेड़ा गांव में एक भी शौचालय नहीं
गांव में 57 परिवार रहते हैं, सभी गरीब तबके के
स्वच्छता मिशन या मनरेगा से शौचालय नहीं बना
बीडीओ ने कहा, फंड मिलते ही निर्माण शुरू होगा
जंगलों की रक्षा ही साबुआ को सच्ची श्रद्धांजलि : चंपई

Next Article

Exit mobile version