तीन माह से नहीं मिला अनाज बीडीओ से की गयी शिकायत

चाकुलिया : लोधाशोली पंचायत के लोधाशोली, कटाशमारा, खड़बांदा और कलसिमुंग के दर्जनों कार्डधारी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बीडीओ लेखराज नाग से खड़बांदा गांव के डीलर सुसेन गोप पर तीन माह का अनाज नहीं बांटने की शिकायत की. बीडीओ ने कुछ कार्डधारियों को कार्यालय में बुला कर जानकारी ली. बीडीओ ने ग्रामीणों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 4:19 AM

चाकुलिया : लोधाशोली पंचायत के लोधाशोली, कटाशमारा, खड़बांदा और कलसिमुंग के दर्जनों कार्डधारी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने बीडीओ लेखराज नाग से खड़बांदा गांव के डीलर सुसेन गोप पर तीन माह का अनाज नहीं बांटने की शिकायत की. बीडीओ ने कुछ कार्डधारियों को कार्यालय में बुला कर जानकारी ली.

बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे डीलर और प्रभारी एमओ से स्पष्टीकरण मांगेंगे.
विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, गोपन परिहारी ने बताया कि पदाधिकारी दो सप्ताह के अंदर कार्डधारियों के बीच बकाया अनाज का वितरण किया जाये, अन्यथा पार्टी के नेतृत्व में प्रखंड परिसर के समक्ष हजारों ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन किया जायेगा.
इस अवसर पर जगदीश गोप, वार्ड सदस्य राजा गोप, धनंजय करुणामय, बलराम महतो, ग्रामीण मिनी गोप, खांदी गोप, ठाकुर
दास गोप, बिमली गोप, पूर्णिमा गोप, हीरा गोप, सरला गोप, सोमवारी गोप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version