सुरदा शॉफ्ट थ्री में काम रहा ठप

मुसाबनी : सुरदा शॉफ्ट थ्री के वाइडिंग चालकों ने वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह पाली में हड़ताल की. इसके कारण सुरदा शॉफ्ट थ्री में सुबह व दोपहर की पाली में काम ठप रहा. मजदूर काम के लिए सुबह की पाली में पहुंचे, लेकिन वाइडिंग संचालन नहीं होने से खदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 4:21 AM

मुसाबनी : सुरदा शॉफ्ट थ्री के वाइडिंग चालकों ने वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार की सुबह पाली में हड़ताल की. इसके कारण सुरदा शॉफ्ट थ्री में सुबह व दोपहर की पाली में काम ठप रहा.

मजदूर काम के लिए सुबह की पाली में पहुंचे, लेकिन वाइडिंग संचालन नहीं होने से खदान में नहीं जा सके. हालांकि सुरदा शॉफ्ट फोर में काम हुआ. वाइडिंग चालकों ने प्रबंधन से वेतन बढ़ोतरी करने, मैन पावर बढ़ाने, समझौते को जुलाई से लागू करने की मांग की है. मौके पर विक्रम मुर्मू, एआर मिस्त्री, आइएच अंसारी, आरएन आइच, शेख इस्माइल, अजीत पाल आदि उपस्थित थे.
हड़ताल की बजाय वार्ता करनी चाहिए : जीएम
हड़ताली वाइडिंग चालकों ने कहा उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में श्रीराम इपीसी प्रबंधन को बीते 29 अगस्त को आवेदन दिया था. प्रबंधन ने अब तक कार्रवाई नहीं की. इससे हड़ताल के लिए विवश हो गये. इस संबंध में श्रीराम इपीसी के जीएम रोबिन डे ने कहा कि उन्हें शॉफ्ट थ्री में वाइडिंग चालकों की हड़ताल की सूचना नहीं है. वाइडिंग चालकों को अपनी मांगों को लेकर वार्ता करनी चाहिए. हड़ताल नहीं. श्री डे ने कहा वाइडिंग नहीं चलने से मजदूरों को खदान में नहीं भेजा जा सकता है. वाइडिंग चालकों ने कहा जब तक मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version