जेसीएम व एबीवीपी में हुई हिंसक झड़प, चार घायल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज शुक्रवार को अभाविप और जेसीएम के बीच रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सुबह 11 बजे अभाविप के सदस्यों ने इंटर के पंजीयन में विषय बदलने की मांग पर कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. इसी दौरान दो छात्राओं ने अभाविप समर्थकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद जेसीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:02 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज शुक्रवार को अभाविप और जेसीएम के बीच रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सुबह 11 बजे अभाविप के सदस्यों ने इंटर के पंजीयन में विषय बदलने की मांग पर कॉलेज के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. इसी दौरान दो छात्राओं ने अभाविप समर्थकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया. इसके बाद जेसीएम समर्थकों ने अभाविप समर्थकों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा. अभाविप के चार सदस्य चंदन सीट, अभिजीत बाग, ज्योर्तिमय राउत और श्याम दे घायल हो गये.

चारों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. इसके बाद पुलिस पहंुची. अभाविप नेताओं ने प्रभारी प्राचार्य के कक्ष में बवाल किया. दोनों छात्राओं तथा छात्र नेता अर्जुन पूर्ति ने अलग-अलग आवेदन में अभाविप नेताओं पर मामला दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया. शाम को घायल तीन अभाविप नेताओं ने जेसीएम समर्थकों पर मामला दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया.

Next Article

Exit mobile version