2 माह में उखड़ने लगी 2.59 करोड़ की सड़क

अर्जुनबेड़ा से तेतुलडांगा ओड़िशा सीमा तक बनी है सड़क गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा एक्शन प्लान के तहत निर्मित सड़कों के घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है. 2.59 करोड़ की लागत से बनी अर्जुनबेड़ा से तेतुलडांगा ओड़िशा सीमा तक की सड़क निर्माण के दो माह बाद ही उखड़ने लगी है. ग्रामीण विकास विभाग के तहत त्रिवेणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 5:50 AM

अर्जुनबेड़ा से तेतुलडांगा ओड़िशा सीमा तक बनी है सड़क

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा एक्शन प्लान के तहत निर्मित सड़कों के घटिया निर्माण की पोल खुलने लगी है. 2.59 करोड़ की लागत से बनी अर्जुनबेड़ा से तेतुलडांगा ओड़िशा सीमा तक की सड़क निर्माण के दो माह बाद ही उखड़ने लगी है. ग्रामीण विकास विभाग के तहत त्रिवेणी इंजीकॉम प्रालि ने इस सड़क का निर्माण किया है. प्रखंड के 20सूत्री के उपाध्यक्ष सुमंत श्यामल तथा सदस्य गौर चंद्र पात्र ने कहा कि इस सड़क का निर्माण घटिया स्तर का हुआ है. यही कारण है कि निर्माण के दो माह बाद ही सड़क उखड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. सड़क की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जायेगी. इस मसले पर विभाग के कनीय अभियंता रमानंद सिंह ने कहा कि बरसात के कारण सड़क उखड़ रही है. बरसात बाद सड़क की मरम्मत होगी.

Next Article

Exit mobile version