19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की तीन व कोलकाता की एक कंपनी पर टैक्स चोरी का केस दर्ज

गालूडीह. गंगा लाइन होटल से 120 लीड प्लेट बरामदगी का मामला गालूडीह : दारीसाई में एनएच 33 किनारे गंगा लाइन होटल के पास के कमरे से 18 सितंबर की रात 120 पीस (करीब तीन टन) लीड प्लेट (बैटरी बनाने के प्रयोग में आता है) बरामद मामले में मंगलवार को ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने घंटों […]

गालूडीह. गंगा लाइन होटल से 120 लीड प्लेट बरामदगी का मामला

गालूडीह : दारीसाई में एनएच 33 किनारे गंगा लाइन होटल के पास के कमरे से 18 सितंबर की रात 120 पीस (करीब तीन टन) लीड प्लेट (बैटरी बनाने के प्रयोग में आता है) बरामद मामले में मंगलवार को ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने घंटों जांच की. उन्होंने हिरासत में लिए गये लोगों को पूछताछ के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया. ग्रामीण एसपी ने गुप्त सूचना पर 18 सितंबर की रात छापेमारी कर लीड प्लेट जब्त किया था. पूरे मामले को वे स्वयं देख रहे हैं.

इस मामले में रांची की तीन कंपनियां पोद्दार एग्रोटेक टुपूदाना (रांची), शिवम मेटल टाटीसिलवे (रांची), हिंदुस्तान बैट्री कोकर (रांची) और कोलकाता की कंपनी बीके सेल्स मानिकतल्ला (कोलकाता) के प्रोपराइटर विशाल साह के खिलाफ गालूडीह थाना में कांड संख्या 29/17, भादवि की धारा 414, 419 और 420 के तहत जीएसटी चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

हिरासत में लिए गये दो लोगों को पीआर बांड पर छोड़ा : इस मामले में हिरासत में लिए गये रांची के फिलिप राज और गंगा लाइन होटल के संचालक के भाई मंटू सिंह को मंगलवार की शाम पीआर बांड पर थाना से छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया पूछताछ में दोनों की संलिप्तता नहीं पायी गयी. फिलिप राज की जब्त कार भी छोड़ दी गयी.
रांची से कोलकाता जा रहा था लीड प्लेट : ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रांची से कोलकाता तक लीड प्लेट के धंधे से कई लोग जुड़े हैं. माल रांची से कोलकाता जा रहा था. 120 लीड प्लेट था. एक का वजन करीब 25 किलो ग्राम है. एक लीड प्लेट की कीमत करीब पांच हजार है. तीन टन लीड प्लेट की कीमत करीब छह लाख रुपये है. बिना जीएसटी के माल झारखंड से बंगाल टपाया जा रहा था. टैक्स चोरी का मामला बनता है. काफी दिनों से यह धंधा चल रहा था. खुलासे के बाद टैक्स चोरी पर अंकुश लगेगा. जिन कंपनियों पर मामले दर्ज हुए हुए उसके खिलाफ पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें