बीसीओ हुए कार्य मुक्त, सीओ को प्रभार
चाकुलिया. उपायुक्त अमित कुमार ने की कार्रवाई, जारी किया आदेशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]
चाकुलिया. उपायुक्त अमित कुमार ने की कार्रवाई, जारी किया आदेश
चाकुलिया : चाकुलिया के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमेश यादव को उपायुक्त अमित कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यों से मुक्त कर दिया है. सीओ प्रीति केरकेट्टा को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. बुधवार तक सीओ ने प्रभार नहीं लिया है.
इसे लेकर उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उमेश यादव को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यों से मुक्त करते हुए सीओ प्रीति केरकेट्टा को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यों का निष्पादन करने के लिए तथा पीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत डमी डीलर के रूप में कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है. आदेश दिया जाता है कि वे सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उमेश यादव से इ-पॉश मशीन समेत कागजातों के प्रभार का आदान-प्रदान अविलंब करना सुनिश्चित करें.