तीन माह से नहीं मिला राशन, हंगामा
डुमरिया : डुमरिया के आस्ताकोवाली पंचायत स्थित बड़ाबस्ती गांव के हरि चरण साव के जन वितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारियों को तीन माह का राशन नहीं मिलने से मंगलवार को हंगामा मचाया. कार्डधारियों ने दुकान से चावल का बोरा निकाला. कार्डधारियों ने कहा कि जुलाई, अगस्त और सितंबर का राशन उन्हें नहीं मिला है. […]
डुमरिया : डुमरिया के आस्ताकोवाली पंचायत स्थित बड़ाबस्ती गांव के हरि चरण साव के जन वितरण प्रणाली की दुकान से कार्डधारियों को तीन माह का राशन नहीं मिलने से मंगलवार को हंगामा मचाया. कार्डधारियों ने दुकान से चावल का बोरा निकाला. कार्डधारियों ने कहा कि जुलाई, अगस्त और सितंबर का राशन उन्हें नहीं मिला है. वे राशन लेने के लिए दुकान आये हैं. सूचना पाकर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार दल बल के साथ बड़ाअस्ती दुकान पहुंचे और कार्डधारियों को समझाया.
इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. उन्होंने दूरभाष पर एसडीओ से बात की. कार्डधारियों से कहा कि तत्काल जुलाई और अगस्त का राशन मिलेगा. कार्डधारियों ने कहा कि कुछ को जुलाई का राशन अब तक नहीं मिला है. दुकानदार हमें सितंबर का राशन दे रहा है. वे राशन नहीं लेंगे. इस संबंध में दुकानदार श्री साव ने कहा कि जुलाई का कुछ कार्डधारियों का राशन बाकी है. वे राशन देने को तैयार हैं. ई पॉश मशीन में त्रुटि के कारण अगस्त का राशन नहीं मिला है. सितंबर का आबंटन मिला है.
जो हम देने को तैयार हैं. लेकिन कार्डधारी राशन लेने को तैयार नहीं हैं. इस मौके पर बोदेन टुडू, रामचंद्र पातर, माया हेंब्रम, बिशु टुडू, रूमन धाड़ा, दुखिया सोरेन, टेपा कर्मकार, ताछु टुडू, बारीयाड़ मुर्मू, करमी बेसरा, शांति टुडू, बासो हांसदा, पांवरा टुडू, मानको टुडू, सावित्री बेसरा, शांखी बास्के, सालहो बास्के, चंपा टुडू, मुगली सोरेन उपस्थित थे.