Advertisement
तुम मिटे, लेकिन तुम्हें मिटने न देंगे ऐ हुसैन…
इमामबाड़ा से निकला मुहर्रम जुलूस घाटशिला : टशिला अनुमंडल में रविवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम पर ताजिया निकाल कर मातम मनाया गया. ताजियों के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. हाय हुसैन हाय हुसैन या अली समेत विभिन्न नारों और नात का सदा लगाते हुए लोगों ने अपने गमों का […]
इमामबाड़ा से निकला मुहर्रम जुलूस
घाटशिला : टशिला अनुमंडल में रविवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम पर ताजिया निकाल कर मातम मनाया गया. ताजियों के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. हाय हुसैन हाय हुसैन या अली समेत विभिन्न नारों और नात का सदा लगाते हुए लोगों ने अपने गमों का इजहार किया. वहीं ताजिए के जुलूस में लोग मातम मनाया. घाटशिला के मुस्लिम बस्ती इमामबाड़ा से रविवार की शाम मुहर्रम कमेटी का जुलूस निकाला गया.
जुलूस में शामिल युवाओं ने जगह- जगह रूक-रूक कर हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. इसके पूर्व चार मुहर्रम कमेटियों का जुलूस अलग-अलग होकर इमामबाड़ा पहुंचा. इमामबाड़ा में विभिन्न मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने घंटों हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. शाम चार बजे पांचों कमेटियों का जुलूस इमामबाड़ा से निकला. मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए मऊभंडार इमामबाड़ा पहुंचा. यहां विभिन्न मुहर्रम कमेटियों ने घंटों आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया.
इसके बाद विभिन्न मुहर्रम कमेटियों का जुलूस अपने-अपने जगह पर जाकर समाप्त हो गया. मुसलिम बस्ती के मुहर्रम कमेटी के जुलूस में अध्यक्ष मो फारूक, सचिव अब्दुल गफ्फार, मो हारून, मऊभंडार मुहर्रम कमेटी के जुलूस में मो अली, मो निजाम, आजाद खान, फूलपाल मुहर्रम कमेटी के जुलूस में तैयब अली, अखरूद्दीन, घाटशिला नवाबकोठी के मुहर्रम कमेटी के जुलूस में मो शाहिद, रहतम अंसारी, सांढ़पुरा के ग्राम प्रधान मो आलम, शेख फारूख, के नेतृत्व में निकाला गया.
इधर, 30 सितंबर की रात में भी विभिन्न मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस निकाला. मुसलिम बस्ती से मुहर्रम कमेटी का जुलूस मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए नवाबकोठी पहुंचा. यहां से जुलूस वापस इमामबाड़ा जाकर समाप्त हो गया. नवाबकोठी और सांढ़पुरा मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने जुलूस निकाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement