दुर्घटना में मां की मौत, बेटा गंभीर

बाइक से झाड़ग्राम से इचड़ाशोल लौट रहे थे मां-बेटा अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से मार दी टक्कर बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत नयावासान चौक पर विजया दशमी के दिन (शनिवार) को एनएच-6 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 10:35 AM
बाइक से झाड़ग्राम से इचड़ाशोल लौट रहे थे मां-बेटा
अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से मार दी टक्कर
बहरागोड़ा : बड़शोल थानांतर्गत नयावासान चौक पर विजया दशमी के दिन (शनिवार) को एनएच-6 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतका की पहचान इचड़ोशल निवासी कल्याणी करण (46) के रूप में हुई है. वहीं बाइक उनका पुत्र प्रमोद करण (21) चला रहा था. उसे गंभीर रूप से चोट आयी है. उसका कंधा टूट गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया. उसे अब बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है.
मृतका के पति प्रदीप कुमार करण ने बताया कि मां और बेटा झाड़ग्राम गये थे और वहां से बाइक (जेएच05ए-7585) पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान नयावासान चौक पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी.
मौके पर ही कल्याणी की मौत हो गयी जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बसंत कुमार हेस्सा और विभिन्न दलों के नेता सीएमची पहुंचे. पुलिस अनियंत्रित वाहन का पता लगाने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version