सरडीहा के कई गांव डेंगू की चपेट में
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में डेंगू फैल गया है. कई ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विगत एक माह से पाकुड़िया और बांकशोल के ग्रामीण डेंगू से पीड़ित हैं. अब सरडीहा, लबोडीह, सांपधरा और केंदाडांगरी गांव भी डेंगू की चपेट में है. कई ग्रामीण अपना […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में डेंगू फैल गया है. कई ग्रामीण डेंगू की चपेट में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि विगत एक माह से पाकुड़िया और बांकशोल के ग्रामीण डेंगू से पीड़ित हैं. अब सरडीहा, लबोडीह, सांपधरा और केंदाडांगरी गांव भी डेंगू की चपेट में है. कई ग्रामीण अपना उपचार बंगाल के झाड़ग्राम में करा रहे हैं.
रोजाना एक दो मरीज डेंगू से आक्रांत हो रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने उचित कदम नहीं उठाया है. वहीं जन प्रतिनिधियों से गांव में कैंप लगाने की मांग की गयी, आज तक गांव में कैंप नहीं लगाया गया. ग्रामीणों में जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है.
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एससी महतो ने बताया कि लगातार विभागीय टीम गांव का दौरा कर रही है. ग्रामीण जानकारी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को एक टीम को गांव भेजेंगे. जरूरत पड़ी तो प्रभावित गांवों में डीडीटी का छिड़काव कराया जायेगा.