गांधी जयंती पर मुसाबनी में चला स्वच्छता अभियान
डीआरडीए उमा महतो के नेतृत्व में अधिकारियों ने भी की सफाई मुसाबनी : गांधी जयंती के मौके पर डीआरडीए निदेशक उमा महतो के नेतृत्व में बस स्टैंड, बाजार में अभियान सफाई की गयी. डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम, जिप सदस्य सुभाष चंद्र सरदार, पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के मुखिया प्रधान सोरेन, […]
डीआरडीए उमा महतो के नेतृत्व में अधिकारियों ने भी की सफाई
मुसाबनी : गांधी जयंती के मौके पर डीआरडीए निदेशक उमा महतो के नेतृत्व में बस स्टैंड, बाजार में अभियान सफाई की गयी. डीएसपी अजीत कुमार विमल, बीडीओ संतोष गुप्ता, सीओ साधुचरण देवगम, जिप सदस्य सुभाष चंद्र सरदार, पश्चिमी मुसाबनी पंचायत के मुखिया प्रधान सोरेन, उत्तरी बदिया के मुखिया गौरी शंकर कुदादा, थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, बस ओनर्स एसोसिएशन के आशीष पंडा, गुड्डू तिवारी समेत कई लोगों ने झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की.
बस स्टैंड तथा बाजार में जेसीबी एवं ट्रैक्टर लगाकर गंदगी के अंबार की सफाई की गयी.
अभियान में शामिल प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने बस स्टैंड में सिद्धू-कान्हू तथा राष्ट्रपति महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. बीडीओ ने कहा कि मुसाबनी को स्वच्छ बनाने के लिए पांच अक्टूबर को अग्रेसन भवन में व्यवसायियों की ग्रामीणों के साथ बैठक होगी. बैठक में सफाई को लेकर रणनीति बनायी जायेगी. अभियान में भाजपा नेता दशरथ सिंह, मोती लाल बेसरा, सुकुमार श्यामल, राजेश कैवर्त, छोटराय मुर्मू, गणेश नायर, जविप्र दुकानदार शामिल थे.