7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ सरकार के भरोसे स्वच्छ नहीं होगा चाकुलिया

गांधी जयंती. चाकुलिया स्वच्छता सेवा व गृह प्रवेश कार्यक्रम का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन, कहा भाजपा विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित, चल रही कल्याणकारी योजनाएं चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत की ओर से आयोजित स्वच्छता सेवा सह पीएम आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण […]

गांधी जयंती. चाकुलिया स्वच्छता सेवा व गृह प्रवेश कार्यक्रम का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उद्घाटन, कहा

भाजपा विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित, चल रही कल्याणकारी योजनाएं
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत की ओर से आयोजित स्वच्छता सेवा सह पीएम आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ठ अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सांसद ने कहा भाजपा सरकार विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रघुवर दास कई कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. पीएम की सोच है 2022 तक हर गरीब को आवास और शौचालय मिले. नपं क्षेत्र में 210 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया गया. अपूर्ण आवासों को जल्द पूरा कर लिया जायेगा. ग्रामीण शहर और
गांव को स्वच्छ बनाने में भूमिका निभाये. मौके पर विधायक ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक होना होगा. सिर्फ सरकार के भरोसे स्वच्छ चाकुलिया का सपना साकार नहीं होगा. चाकुलिया नपं राज्य के सबसे गंदे पंचायत में शामिल है. सोनाहारा के ग्रामीण पानी के अभाव में शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं. मौके पर नपं अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, पार्षद शतदल महतो, मो गुलाब, संजय घोष, संतोष मुंडा, सरिता मल्लिक, समीर महंती, जगन्नाथ महतो, सुशील शर्मा, सतीश कुमार, रेणुका महतो आदि उपस्थित थे.
सांसद -विधायक ने दी गांधी को श्रद्धांजलि : गांधी जयंती पर सोमवार को सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने चाकुलिया डाक बंगला के पास स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके महात्मा गांधी अमर रहे, भारत माता की जय के नारे भी लगाये गये. सांसद ने नया बाजार चौक पर ग्रामीणों के बीच मिठाई वितरण किया. मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, शिव चरण हांसदा, सुशील शर्मा, गोपन पड़िहारी, शतदल महतो, साहेब राम मार्डी, देवानंद सिंह, राजेश सिंह, राजेश नमाता, शंभु मल्लिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें