महिला को जबरन सूमो में बैठाने का किया प्रयास, पति की पिटाई

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत देवली निवासी नरसिंह टुडू की पत्नी फूलमती टुडू (40) के साथ जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलाइटांड़ निवासी दुखू हांसदा और अन्य दो युवकों ने छेड़खानी और जबरन टाटा सूमो में खींचकर बैठाने का प्रयास किया. इस क्रम में महिला के पति नरसिंह टुडू पहुंचे. उन्होंने युवकों का विरोध किया. युवकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:50 AM

गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत देवली निवासी नरसिंह टुडू की पत्नी फूलमती टुडू (40) के साथ जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलाइटांड़ निवासी दुखू हांसदा और अन्य दो युवकों ने छेड़खानी और जबरन टाटा सूमो में खींचकर बैठाने का प्रयास किया. इस क्रम में महिला के पति नरसिंह टुडू पहुंचे. उन्होंने युवकों का विरोध किया. युवकों ने उसके पति की पिटाई कर दी. इससे वह जख्मी हो गया.

हल्ला करने पर तीनों युवक टाटा सूमो वाहन पर सवार होकर भाग निकले. पीड़ित महिला फूलमति टुडू के बयान पर दुखू हांसदा और अन्य दो के खिलाफ कांड संख्या 31/17, भादवि की धारा 341, 323, 354 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. महिला ने बताया कि युवकों की पिटाई से पति नरसिंह टुडू घायल हो गये हैं. उसके सिर में गंभीर चोट है. पुलिस उसका इलाज करा रही है.

जादूगोड़ा के तिलाइटांड़ निवासी दुखू हांसदा व अन्य के खिलाफ शिकायत

Next Article

Exit mobile version