पीएम आवास का लिंटर गिरने से मिस्त्री की मौत

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगा पंचायत अंतर्गत पूर्णापानी गांव में सोमवार को निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की सेट्रिंग खोलने के दौरान उसका लिंटर गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक सहयोगी मिस्त्री की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पूर्णापानी गांव के तालडीह टोला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2017 3:51 AM

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगा पंचायत अंतर्गत पूर्णापानी गांव में सोमवार को निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास की सेट्रिंग खोलने के दौरान उसका लिंटर गिर जाने से उसके नीचे दबकर एक सहयोगी मिस्त्री की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जादूगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित पूर्णापानी गांव के तालडीह टोला में बांगी सोरेन के निर्माणाधीन आवास पर सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ जिसमें घाटशिला के भादूडीह गांव निवासी सहयोगी मिस्त्री सुभाष मांडी (25) की मौत हो गयी. बांगी सोरेन और उसके पड़ोसियों के अनुसार, सुभाष घूमते हुए लिंटर की ढलाई के पास पहुंचा और ऊपर चढ़ने के बाद एक कोने पर खड़ा होकर सेट्रिंग खोलने लगा
इसी दौरान असंतुलित होकर वह छज्जे के साथ नीचे गिर गया. इससे उसके सिर और शरीर के अन्य जगहों पर चोट लग गयी. लोगों ने मलबे के नीचे दबे सुभाष को निकाला और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. यहां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुभाष की मौत की खबर सुन कर भादूडीह से उसकी मां और परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. परिजन शव को अस्पताल से लेकर घर गये और उसका अंतिम संस्कार किया.
तीन तरफ की ढलाई बाकी थी : बताया जा रहा है कि लिंटर की ढलाई चारों तरफ से नहीं हुई थी. एक तरफ ही 10 इंच की दीवार पर लिंटर का छज्जा डेढ़ इंच की ढलाई पर टिका हुआ था. इसके कारण छज्जा नीचे गिर गया.
एक आवास का काम पूरा
ज्ञात हो कि मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगा पंचायत में बांगी सोरेन समेत 31 लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है. पंचायत में एक पीएम आवास बन कर तैयार है. तीन पीएम आवास की ढलाई हो चुकी है. बाकी पीएम आवासों का कार्य प्रगति पर है.
मुसाबनी
सेंट्रिंग खोलने के दौरान छज्जे के साथ नीचे गिर गया
तालडीह गांव में बन रहा है पीएम आवास
10 दिन पूर्व हुई थी ढलाई

Next Article

Exit mobile version