जवान ने युवती का यौन शोषण कर गर्भपात कराया
घाटशिला : बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित पुलिस (संख्या 1080) जवान बरजो उर्फ बरजो सोरेन के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, जबरन मांग में सिंदूर डालने और गर्भपात कराने का दबाव देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती के बयान पर थाना में कांड संख्या 59/17, दिनांक 26 सितंबर 2017, […]
घाटशिला : बहरागोड़ा थाना में पदस्थापित पुलिस (संख्या 1080) जवान बरजो उर्फ बरजो सोरेन के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने, जबरन मांग में सिंदूर डालने और गर्भपात कराने का दबाव देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती के बयान पर थाना में कांड संख्या 59/17, दिनांक 26 सितंबर 2017, भादवि की धारा 376 समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि बरजो का उक्त युवती से दोस्ती हुई.
इसके बाद दोनों अक्सर मिलते थे. इस दौरान शादी का झांसा का देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाया. युवती ने शादी करने का दबाव डाला, तो वह उसे बहरागोड़ा के चित्रेश्वर मंदिर ले गया. उसकी मांग में सिंदूर डाला. उसने मंदिर में उससे कहा कि मंदिर की शादी को घर के लोग स्वीकार नहीं करेंगे. उसे गांव में शादी करनी पड़ेगी. इसके बाद वह उसे लेकर किराये मकान में रहने लगा. इसी बीच वह गर्भवती हो गयी, तो गर्भपात कराने का दबाव डाला. वह गर्भपात नहीं कराना चाहती थी.
उसने 2013 में बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को उसने दफना दिया. इसके बाद वह दोबारा गर्भवती हुई, तो उसे दोबारा गर्भपात कराने का दबाव बनाया. दवा खिलाने का प्रयास किया. उसने इस बार एक बच्चे को जन्म दिया. गर्भपात नहीं कराने के कारण वह उसके साथ मारपीट करता था. उसने इसकी सूचना अपने पिता को दी. पिता घर पहुंचे और बच्चे व बेटी को लेकर अपने घर चले गये. युवती को जानकारी मिली कि पुलिस पूर्व से ही शादी-शुदा है. वह बाल बच्चेदार है.
पीड़िता ने थाने में जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया
बहरागोड़ा थाने में पदस्थापित है आरोपी जवान बरजो सोरेन
पहले से शादी-शुदा है आरोपी, मंदिर में मांग भरकर की शादी
चार लाख कर्ज लिया, मांगने पर हत्या की धमकी दी
पिता और पुत्र पर चेक बाउंस की प्राथमिकी दर्ज