महुलडांगरी और बामडोल गांव में दो डेंगू की चपेट में

गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा ग्रामीणों के मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत स्थित महुलडांगरी और बामडोल गांव में कई लोग डेंगू की चपेट में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी चिकित्सकों की टीम लेकर गांव पहुंचे. गांव के असीत पंडा, मिंटू पाल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:25 AM

गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा

ग्रामीणों के मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत स्थित महुलडांगरी और बामडोल गांव में कई लोग डेंगू की चपेट में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी चिकित्सकों की टीम लेकर गांव पहुंचे. गांव के असीत पंडा, मिंटू पाल, मिहिर घोष, बापी साव, देबू दंडपात आदि ने कहा कि डेंगू बीमारी से ग्रामीण भयभीत हैं. तेज बुखार से कई लोग पीड़ित हैं. गांव के दो लोगों का इलाज कटक में चल रहा है. तीन लोग बारीपादा में इलाज करा घर लौटे हैं. चिकित्सा प्रभारी डॉ ओपी चौधरी पीड़ितों के घर पहुंचे. बारीपादा से इलाज करा घर लौटे एक ही परिवार के विमल घोष और लक्ष्मी प्रिया घोष की मेडिकल जांच रिपोर्ट देखी.
रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव पाया गया. विधायक ने डॉ चौधरी से कहा गांव में जमे पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये. पाथरी पंचायत में मच्छरदानी का वितरण किया जाये. ग्रामीणों से कहा तबीयत खराब होने पर तत्काल सीएचसी मरीज को ले जायें. भयभीत ना हो. घर व गांव को साफ-सुथरा रखें. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, असीत मिश्रा, संदीप घोष, अभिजीत बाग आदि उपस्थित थे.
जांच में दो लोग डेंगू के मरीज मिले हैं. बारीपादा में इलाज के बाद दोनों की तबीयत में सुधार है. गांव में जल्द ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा. ग्रामीण गांव और घर को साफ-सुथरा रखें. बीमार पड़ने पर सीएचसी मरीज को लेकर आयें. बेहतर इलाज होगा.
– डॉ ओपी चौधरी, चिकित्सा प्रभारी, बहरागोड़ा

Next Article

Exit mobile version