डुमरिया में छह फीट का अजगर पकड़ाया
डुमरिया : डुमरिया के स्वर्गछीड़ा गांव के मघन सरदार ने मंगलवार को गांव के तालाब से छह फीट लंबा अजगर पकड़ा. बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया गया. वन कर्मी दिलीप महाकुड़ ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया. अजगर को देखने के लिए डुमरिया वन विश्रामागार में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी […]
डुमरिया : डुमरिया के स्वर्गछीड़ा गांव के मघन सरदार ने मंगलवार को गांव के तालाब से छह फीट लंबा अजगर पकड़ा. बाद में उसे वन विभाग को सौंप दिया गया. वन कर्मी दिलीप महाकुड़ ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया. अजगर को देखने के लिए डुमरिया वन विश्रामागार में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी थी.