वृद्धाओं को Rs 2500 प्रतिमाह मिले पेंशन

पोटका. हरिणा में आम आदमी पार्टी की बैठक, जिला संयोजक दिनेश महतो बोले पोटका : आम आदमी पार्टी पोटका प्रखंड कमेटी की बैठक हरिणा पंचायत स्थित मुक्तेश्वरधाम आश्रम परिसर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक जयपाल मुंडा ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक दिनेश महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:35 AM

पोटका. हरिणा में आम आदमी पार्टी की बैठक, जिला संयोजक दिनेश महतो बोले

पोटका : आम आदमी पार्टी पोटका प्रखंड कमेटी की बैठक हरिणा पंचायत स्थित मुक्तेश्वरधाम आश्रम परिसर में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक जयपाल मुंडा ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक दिनेश महतो उपस्थित थे. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गरीबों के हित में काम करने में असफल साबित हो रही है. इस सरकार को गरीबों की चिंता तक नहीं है, यहीं कारण है कि किसान आत्महत्या कर रहे है, मजदूर काम के लिए पलायन कर रहे है और सरकार देश-विदेश में घूम कर निवेशक को खोज रही है.
इस सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता है. एेसे सरकार को आनेवाले दिनों में सबक सिखाना है. सभी से अपील है कि पार्टी संगठन को मजबूत बनाये. आम आदमी पार्टी झारखंड सरकार से मांग करती है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर वृद्धाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन, मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी दर 14000 रुपये प्रतिमाह, किसानों का फसल बीमा क्षति पूर्ति एक हेक्टेयर में 25000 रुपये, पारा शिक्षकों का वेतन 32000 रुपये प्रतिमाह, आंगनबाडी सेविका को वेतन 10178 रुपये प्रतिमाह तथा सरकारी स्कूल के बच्चों को छात्रवृत्ति 600 रुपये प्रति माह दिया जाये. इन मांगों को लेकर आप जिला के कुल 11 प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकरी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी. आप मांग करती है कि पोटका के प्रसिद्ध हरिणा मंदिर परिसर में एक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाये, जिससे की लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में रंजीत कुमार, शंभु सीट, अश्वनी नायक, पंचु सीट, शक्तिपोदो दास, उत्तम दीक्षित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version