कृषि वैज्ञानिकों को ऑफिस से बाहर निकाल जड़ा ताला
गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के ऑर्ब्जबर के पद पर बिरहीगोड़ा के रितेश महतो की नियुक्ति से केंद्र में कार्यरत 37 स्थायी मजदूर पांच अक्तूबर से हड़ताल पर चले गये हैं. शुक्रवार को हड़ताली मजदूर उग्र हो गये है और सुबह 11 बजे केंद्र के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो […]
गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम विभाग के ऑर्ब्जबर के पद पर बिरहीगोड़ा के रितेश महतो की नियुक्ति से केंद्र में कार्यरत 37 स्थायी मजदूर पांच अक्तूबर से हड़ताल पर चले गये हैं.
शुक्रवार को हड़ताली मजदूर उग्र हो गये है और सुबह 11 बजे केंद्र के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो समेत सभी 10 कृषि वैज्ञानिकों और 12 कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद कार्यालय में ताला जड़ चाबी कृषि वैज्ञानिकों को यह कहते हुए सौंप दिया कि जब तक मांगें नहीं मानी जायेगी, तब तक ताला नहीं खुलेगा. ताला जड़ कर गेट सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए मुख्यद्वार पर धरने पर बैठे गये. मजदूरों ने ताला बंदी की सूचना स्थानीय थाना को भी दी.
5 अक्तूबर को मजदूरों ने केंद्र के सह निर्देशक के कार्यालय में हंगामा मचाया था और हड़ताल पर चले गये थे. मौके पर स्थायी मजदूर हैंदल मांझी, सनातन महतो, शष्टीपद भकत, सुकरा कर्मकार, घानीराम महतो, पांडे मांझी, खोड़ू सिंह, दोदो सिंह, शक्ति पद भकत, दुर्योधन सिंह, विश्वजीत महतो, भीम गोराई, श्रवण महतो, उदय सिंह, चैतन सिंह लाठी-डंडा से लैश थे.