दो करोड़ की सड़क चार माह बाद ही बारिश में बही
पटमदा. पारडीह कालीमंदिर से मिर्जाडीह डिमना पथ जर्जर पटमदा : पारडीह कालीमंदिर से मिर्जाडीह डिमना मुख्य सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के कारण बनने के चार माह बाद ही सड़क जगह-जगह बारिश के पानी में बह गयी. सड़क के बह जाने के कारण सड़क से इन दिनों वाहन का गुजरना तो दूर बारिश में […]
पटमदा. पारडीह कालीमंदिर से मिर्जाडीह डिमना पथ जर्जर
पटमदा : पारडीह कालीमंदिर से मिर्जाडीह डिमना मुख्य सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के कारण बनने के चार माह बाद ही सड़क जगह-जगह बारिश के पानी में बह गयी. सड़क के बह जाने के कारण सड़क से इन दिनों वाहन का गुजरना तो दूर बारिश में पैदल चलने में भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
राज्य संपोषित योजना के तहत 2 करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का ठेका मेसर्स उमेश कुमार यादव, मनोहरपुर, पश्चिम सिंहभूम को दिया गया था. सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति जनवरी 2016 को मिली थी, जबकि सड़क निर्माण का कार्य ठेका कंपनी ने मार्च 2017 को पूरा किया.
मालूम हो कि सड़क निर्माण कार्य के समय स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से निर्माण कार्य अनियमितता की शिकायत भी की थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब सड़क जगह-जगह बह जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने कहा कि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो विभाग के खिलाफ जनता सड़क पर उतरेगी.