हाइवे किनारे से लावारिस कार जब्त
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बेड़ाहातु प्रगति मोर्ट्स के पास एनएच-33 किनारे से शनिवार दोपहर पुलिस ने एक सफेद रंग की मारुति कार (बीआर 16डी/0877) बरामद की है. थाना के सअनि अजय पासवान सूचना पाकर पहुंचे और लावारिस कार को जब्त कर लिया. कार की स्टेयरिंग टूटी हुई थी. चाबी भी नहीं थी. कार […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बेड़ाहातु प्रगति मोर्ट्स के पास एनएच-33 किनारे से शनिवार दोपहर पुलिस ने एक सफेद रंग की मारुति कार (बीआर 16डी/0877) बरामद की है. थाना के सअनि अजय पासवान सूचना पाकर पहुंचे और लावारिस कार को जब्त कर लिया. कार की स्टेयरिंग टूटी हुई थी. चाबी भी नहीं थी. कार एनएच के बगल में तिरछी खड़ी थी. बगल में पेट्रोल पंप है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों से कार इसी जगह लावारिस हालत में पड़ी है. कार किसकी है. इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस कार को जब्त कर थाना ले गयी. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच होगी.