भादोडीह- टुमानडुंगरी का प्रमुख ने किया निरीक्षण
पुलिया ध्वस्त करने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की प्रमुख हीरामनी मुर्मू ने मंगलवार को उत्तरी मऊभंडार के भादोडीह और टुमानडुंगरी प्रोजेक्ट भवन के पास डायवर्सन नहीं बनाने के मामले में निरीक्षण किया. उन्होंने सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण 11 अक्तूबर को एसडीओ अरविंद […]
पुलिया ध्वस्त करने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की प्रमुख हीरामनी मुर्मू ने मंगलवार को उत्तरी मऊभंडार के भादोडीह और टुमानडुंगरी प्रोजेक्ट भवन के पास डायवर्सन नहीं बनाने के मामले में निरीक्षण किया. उन्होंने सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण 11 अक्तूबर को एसडीओ अरविंद कुमार लाल से शिकायत करने की बात कही.
विभाग और संवेदक से प्रोजेक्ट भवन के पास डायवर्सन का निर्माण की मांग करेंगे. लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े. प्रमुख ने कहा कि अगर विभाग प्रोजेक्ट भवन के पास डायवर्सन का निर्माण कराता, तो लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. इस मामले में उत्तरी मऊभंडार की मुखिया सोनामनी सोरेन और पूर्व मुखिया हीरा लाल सोरेन ने पूरी जानकारी दी है. डायवर्सन बनाने से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को लाभ होता. मौके पर पश्चिमी मऊभंडार के मुखिया कन्हाई मुर्मू और जुझार सोरेन उपस्थित थे.