12 हजार में शौचालय बनना मुश्किल, ईंंट की कीमत बढ़ी
बहरागोड़ा में स्वच्छ भारत मिशन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जय प्रकाश नारायण सामुदायिक भवन में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. इसमें प्रशिक्षक जिला समन्वयक संजय कुंडू उपस्थित थे. उन्होंने शौचालय निर्माण कैसे करना है इसकी जानकारी दी. मुखिया सुधीर सिंह मुंडा ने […]
बहरागोड़ा में स्वच्छ भारत मिशन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के जय प्रकाश नारायण सामुदायिक भवन में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. इसमें प्रशिक्षक जिला समन्वयक संजय कुंडू उपस्थित थे. उन्होंने शौचालय निर्माण कैसे करना है इसकी जानकारी दी. मुखिया सुधीर सिंह मुंडा ने कहा कि 12 हजार में शौचालय बनाना संभव नहीं है. ईंट,बालू का स्टॉक कम होने के कारण मूल्य में वृद्धि हो रही है. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बात को जिला में रखा जायेगा.
बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7600 शौचालय का लक्ष्य मिला है. इसमें मुखिया और स्वयंसेवकों की भागीदारी अहम रहेगी. मौके पर जेई मनोज कुमार, एई संतोष सिंह, हर प्रसाद, मुखिया पानसरी हांसदा, गणेश मुंडा, लक्ष्मी रानी मुंडा, रेवती नायक आदि स्वयंसेवक और ग्रामीण उपस्थित थे.