बहरागोड़ा में झामुमो की सभा, 70 ग्रामीण पार्टी में शामिल
Advertisement
जनता खा चुकी धोखा, 2019 में देगी जवाब : कुणाल षाड़ंगी
बहरागोड़ा में झामुमो की सभा, 70 ग्रामीण पार्टी में शामिल बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत छोटाकुलिया गांव में मंगलवार की शाम झामुमो की सभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान चैतन मुंडा ने की. सभा में मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी थे. सभा में रमेश मुंडा, भोगन मुंडा, गुरुचरण मुंडा के नेतृत्व में […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की ब्राह्मणकुंडी पंचायत अंतर्गत छोटाकुलिया गांव में मंगलवार की शाम झामुमो की सभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान चैतन मुंडा ने की. सभा में मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी थे. सभा में रमेश मुंडा, भोगन मुंडा, गुरुचरण मुंडा के नेतृत्व में विभिन्न दलों के करीब 70 लोग झामुमो में शामिल हो गये. सभी को विधायक कुणाल षाड़ंगी ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. विधायक ने कहा कि जनता ने काफी आशा और आकांक्षा के साथ केंद्र और राज्य में सरकार बनायी थी.
समय बीतने के साथ जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. जनता इसका जवाब वर्ष 2019 के चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट लाकर सरकार आदिवासियों की जमीन हड़पने की योजना थी. गांवों में शराब दुकान खोल कर सरकार आदिवासी-मूलवासियों को जड़ से उखाड़ना चाहती है. सभा का संचालन बबलू साव ने किया.
मौके पर ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण की मांग विधायक से की. विधायक ने कहा जल्द सड़क बनेगी. सभा में प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष असीत मिश्रा, आदित्य प्रधान, दीपक महापात्र, उप मुखिया शिबू प्रधान, रंजीत सिंह, दिपक बारिक, शक्ति, पियूष नंदी, श्यामल माइति, अभिजीत दास आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement