डुमरिया : मां की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
डुमरिया : मरिया थाना प्रभारी मो कुद्दुस ने मंगलवार को गुड़ाबांदा के मुचरीशोल गांव से मां हीरामनी मार्डी की हत्या के आरोपी पुत्र श्याम चरण मार्डी को गिरफ्तार किया. उसे प्रथम क्षेणी न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा के समक्ष पेश किया गया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मुचरीशोल पहुंची तो आरोपी पुलिस […]
डुमरिया : मरिया थाना प्रभारी मो कुद्दुस ने मंगलवार को गुड़ाबांदा के मुचरीशोल गांव से मां हीरामनी मार्डी की हत्या के आरोपी पुत्र श्याम चरण मार्डी को गिरफ्तार किया. उसे प्रथम क्षेणी न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा के समक्ष पेश किया गया. यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मुचरीशोल पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा.
पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. विदित हो कि बीते 8 अक्तूबर की रात लाठी और पत्थर से कूच कर आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी थी. आरोपी डुमरिया के सातबखरा स्थित डोलकी कोचा टोला का निवासी है. अपनी मां की हत्या करने के बाद वह फरार हो गया था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.
पुलिस ने मुचरीशोल से खदेड़ कर पकड़ा
बीते आठ अक्तूबर की घटना के बाद फरार था
कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
आग से घर समेत 70 हजार नगद खाक