चड़क पूजा पर भक्तों ने की हठभक्ति

चाकुलिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, गालूडीह में भक्तों ने की पूजा अर्चना चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र माटियाबांधी शिव मंदिर प्रांगण में चड़क पूजा कमेटी द्वारा सोमवार को धूमधाम से चड़क पूजा आयोजित हुई. अवसर पर अनेक भक्तों ने पीठ में कील घोंप कर हवा में झूले. वहीं कई भक्तों ने हाथ में रस्सी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2014 5:55 AM

चाकुलिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, गालूडीह में भक्तों ने की पूजा अर्चना

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र माटियाबांधी शिव मंदिर प्रांगण में चड़क पूजा कमेटी द्वारा सोमवार को धूमधाम से चड़क पूजा आयोजित हुई. अवसर पर अनेक भक्तों ने पीठ में कील घोंप कर हवा में झूले.

वहीं कई भक्तों ने हाथ में रस्सी आर पार कर नाचते हुए मंदिर पहुंचे और श्रद्धा पूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. पूजा के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. संतोष महतो, मनिक महतो, निबू कर्मकार, तोता सबर आदि भक्ताओं ने श्रद्धा पूर्वक और अनोखे तौर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के बीच चना-गुड़ प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष अरुण महतो, सचिव मनींद्र नाथ महतो, शिलादित महतो, परिमल महतो, बामापदो महतो, पंचानन गोप, गिरधारी गोप आदि ने अहम भूमिका अदा की. वहीं सिमदी शिव मंदिर प्रागंण में और बड़कोला शिव मंदिर प्रांगण में चड़क पूजा आयोजित हुई.

Next Article

Exit mobile version