बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ायी
धालभूमगढ़ : 19 नवंबर से हो रही लगातार बारिश से खेतों में तैयार धान की फसल बर्बाद होने लगी है. इसे लेकर किसान चिंतित हैं. किसानों ने बताया कि एैसे मौसम में धान के पकी फसलों को काटना मुश्किल है. लगातार बारिश और हवा से खेतों में धान से बिचड़े निकलने लगे हैं. धान का […]
धालभूमगढ़ : 19 नवंबर से हो रही लगातार बारिश से खेतों में तैयार धान की फसल बर्बाद होने लगी है. इसे लेकर किसान चिंतित हैं. किसानों ने बताया कि एैसे मौसम में धान के पकी फसलों को काटना मुश्किल है. लगातार बारिश और हवा से खेतों में धान से बिचड़े निकलने लगे हैं. धान का उत्पादन प्रभावित होने लगा है. धान के भींगने से चावल काला निकलने का भय है. धान की फसल बेचने में उचित मूल्य नहीं मिलेगा.