पटमदा: डबल मर्डर केस की ग्रामीण एसपी ने शुरू की जांच
बांगुड़दा निवासी हेमंत व लखी के परिवार से मिले, घटना स्थल मथुरापुरी जंगल का किया निरीक्षणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में […]
बांगुड़दा निवासी हेमंत व लखी के परिवार से मिले, घटना स्थल मथुरापुरी जंगल का किया निरीक्षण
पटमदा : पटमदा के पोखरीबेड़ा स्थित मथुरापुरी जंगल में पति-पत्नी डबल मर्डर केस मामले की पांच माह बाद फिर से ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गयी. 15 मर्इ 2017 को हेमंत महतो व लखी रानी महतो का शव पुलिस ने मथुरापुरी जंगल से बरामद किया था. इस मामले में पटमदा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया हैैै. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को बांगुड़दा निवासी स्वर्गीय हेमंत महतो व लखी रानी महतो के परिवार से मिले. घटना के संबंध में पूछताछ की.
ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार मामले की तहकीकात करने मथुरापुरी जंगल स्थित घटना स्थल भी गये. एसपी प्रभात कुमार ने हेमंत महतो की मां बुढ़ी वला महतो, बड़े भार्इ श्रीमंत महतो व भाभी छवि रानी महतो को थाना में लाकर पूछताछ की एवं इसके बाद छोड़ दिया. ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के साथ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, पटमदा थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली, कमलपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे.