गोबरघुसी में डायरिया फैलने से कई बीमार

पटमदा सीएचसी ने गांव में चिकित्सा कैंप लगाया , जांच कर दी गयी दवाई पटमदा : गोबरघुसी गांव में अचानक डायरिया फैलने से गांव के कई लोग बीमार हो गये. डायरिया पीड़ित काशीनाथ सिंह व पूनम देवी को रविवार की शाम एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सा जारी है. जबकि गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:42 AM

पटमदा सीएचसी ने गांव में चिकित्सा कैंप लगाया , जांच कर दी गयी दवाई

पटमदा : गोबरघुसी गांव में अचानक डायरिया फैलने से गांव के कई लोग बीमार हो गये. डायरिया पीड़ित काशीनाथ सिंह व पूनम देवी को रविवार की शाम एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सा जारी है.
जबकि गांव के नयन प्रमाणिक, आशा प्रमाणिक, श्रीमती सिंह, दीपाली सिंह आदि की जांच के लिए पटमदा सीएचसी की टीम ने गोबरघुसी में चिकित्सा कैंप लगाया. बीमार लोगों को दवाइयां भी दी गयी. नयन व दीपाली को सलाइन चढ़ाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि कुआं का पानी व बकरे का मांस खाने से गांव में यह बीमारी फैली है.
डायरिया की सूचना मिलते ही मुखिया खगेंद्रनाथ सिंह, पूर्व मुखिया नीलरतन पाल, ग्राम प्रधान बेलु सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव महतो आदि ने पटमदा सीएचसी प्रभारी को मामले की जानकारी दी. इसके तुरंत बाद चिकित्सा दल गांव पहुंचा एवं लोगों की चिकित्सा शुरू की. पंचायत प्रतिनिधियों ने गोबरघुसी गांव के कुआं, तालाब व लगातार बारिश के बाद जहां तहां जमे पानी के इर्द गिर्द ब्लीचिंग व डीडीटी पाउडर छिड़काउ करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version