जुस्को ने डिमना लेक की करायी सफाई
पटमदा : छठ पर्व को लेकर जुस्को के सफार्इ कर्मचारियों ने सोमवार को डिमना लेक की साफ- सफाई की. डिमना लेक की सफाई को लेकर जुस्को ने चार महिला व दो पुरुष कर्मचारियों को लगाया था. प्रभात खबर में जमशेदपुर के नाक माने जाने वाले डिमना लेक के चारों अौर गंदगी का अंबार फैला हुआ […]
पटमदा : छठ पर्व को लेकर जुस्को के सफार्इ कर्मचारियों ने सोमवार को डिमना लेक की साफ- सफाई की. डिमना लेक की सफाई को लेकर जुस्को ने चार महिला व दो पुरुष कर्मचारियों को लगाया था. प्रभात खबर में जमशेदपुर के नाक माने जाने वाले डिमना लेक के चारों अौर गंदगी का अंबार फैला हुआ है, खबर छपने के बाद सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काउ भी किया गया. सोमवार को भी डिमना लेक में लोगों ने खूंटा, बांस व रस्सी के सहयोग से घाट छेकने का कार्य किया. मालूम हो कि डिमना लेक में हजारों की संख्या में छठ व्रर्तियों की भीड़ उमड़ती है.