profilePicture

फोरलेन से रंकिनी मंदिर का रास्ता होगा बंद, प्रदर्शन

गालूडीह. पैदल पार होने के लिए अंडरपास देने की मांगप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 3:45 AM

गालूडीह. पैदल पार होने के लिए अंडरपास देने की मांग

ग्रामीणों ने कहा- अंडर पास नहीं दिया गया तो मंदिर, तालाब, खेती-बाड़ी होगी प्रभावित
मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी ने कहा डीसी के पास जायेंगे, मांग रखेंगे
गालूडीह : एनएच फोरलेन होने पर गालूडीह के प्राचीन रंकिणी मंदिर का रास्ता बंद हो जायेगा. हाइवे के दक्षिण स्थित महुलिया और कालीमाटी की एक बड़ी आबादी मंदिर तक सीधे नहीं पहुंच पायेगी. उन्हें गालूडीह बस स्टैंड में बन रहे अंडर पास से घूम कर आना होगा. मंदिर के पास हाइवे से पैदल पार होने के लिए अंडर पास देने की मांग पर सोमवार को मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. बाबाजी ने कहा कि इसे लेकर वे जल्द उपायुक्त से मिलेंगे.
उन्हें मांगपत्र सौंप पैदल पार होने के लिए मंदिर के पास अंडर पास देने की मांग करेंगे.
विरोध-प्रदर्शन में सनातन सिंह, संतोष दियासी, दीनबंधु साधनदार, राम नाथ साधनदार, समीर दियासी, सुजीत सिंह, राजू सिंह, संदीप साधनदार, उपेन दियासी, माधव चटर्जी, उज्जवल चटर्जी, दिनेश चंद सिंह, दिलीप साधनदार,जितेन दियासी, मंगल देहर आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version